सागर।जिले के खुरई-बीना रोड पर एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. हादसा शनिवार सुबह करीब 7 बजे होना बताया जा रहा है. हादसे का शिकार हुए लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए मालवाहक वाहन में सवार होकर जा रहे थे. वाहन में जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे, ऐसे में खुरई बीना रोड पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गयी और करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक और महिला ने दम तोड़ दिया.
अनियंत्रित होकर पलटा वाहन:पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह खुरई बीना रोड पर हादसा हुआ है. दरअसल खुरई कस्बे के रहने वाले मजदूर तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए एक मालवाहक वाहन में सवार होकर बीना की तरफ जा रहे थे. मालवाहक में करीब 25 मजदूर बैठे हुए थे. तभी बीना रोड पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई में जा गिरा. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में करीब 9 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें आनन फानन में खुरई सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कालेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई.