मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Road Accident: तेंदूपत्ता तोड़ने जा रहे मजदूरों से भरा मालवाहक वाहन पलटा, दो महिलाओं की मौत, 9 गंभीर - सागर लेटेस्ट न्यूज

सागर जिले के खुरई-बीना रोड पर मजदूरों से भरा मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलटकर खाई में गिर गया. हादसे में 2 महिलाओं की मौत की खबर है. वहीं 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

sagar road accident
मजदूरों से भरा मालवाहक पलटा

By

Published : May 27, 2023, 12:22 PM IST

Updated : May 27, 2023, 1:17 PM IST

वाहन पलटने से दो महिलाओं की मौत

सागर।जिले के खुरई-बीना रोड पर एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. हादसा शनिवार सुबह करीब 7 बजे होना बताया जा रहा है. हादसे का शिकार हुए लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए मालवाहक वाहन में सवार होकर जा रहे थे. वाहन में जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे, ऐसे में खुरई बीना रोड पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गयी और करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक और महिला ने दम तोड़ दिया.

अनियंत्रित होकर पलटा वाहन:पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह खुरई बीना रोड पर हादसा हुआ है. दरअसल खुरई कस्बे के रहने वाले मजदूर तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए एक मालवाहक वाहन में सवार होकर बीना की तरफ जा रहे थे. मालवाहक में करीब 25 मजदूर बैठे हुए थे. तभी बीना रोड पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई में जा गिरा. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में करीब 9 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें आनन फानन में खुरई सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कालेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई.

Also Read:हादसे से जुड़ी अन्य खबरें

मालवाहक में ठूंस-ठूंसकर भरे थे मजदूर:वाहन में करीब 25 मजदूर भरे गए थे. बताया जा रहा है कि मालवाहक वाहन का ड्राइवर काफी तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसके चलते वाहन पर से संतुलन खो बैठा. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और खाई में गिर गया. खाई में गिरते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

Last Updated : May 27, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details