मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ 34 से ज्यादा मामले दर्ज - पुलिस अधीक्षक

लम्बे समय से फरार चल रहे इनामी बदमाश विजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विजय सिंह के पर अब तक कुल 34 मामले दर्ज हैं. इस पर 20 हजार का इनाम घोषित था.

सागर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2019, 2:00 PM IST

सागर। जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लंबे समय से फरार चल रहे इनामी हिस्ट्रीशीटर विजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी विजय सिंह पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

विक्रम सिंह परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

दरअसल आरोपी विजय सिंह पर गौरझामर सहित जिले के अन्य थानों में 34 से ज्यादा गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गंभीर मारपीट, चोरी, अवैध वसूली, आगजनी जैसी कई घटनाएं शामिल हैं. आरोपी के आदतन अपराधी होने की वजह से उसे 27 नवंबर 2018 को कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने जिला बदर का आदेश दिया था. इसी दौरान गौरझामर क्षेत्र में आरोपी विजय सिंह ने एक और हत्या का प्रयास किया था, जिस पर थाना गौरझामर में 307 का मामला भी दर्ज किया गया.

आरोपी की इन आपराधिक हरकतों से पुलिस परेशान थी. जिसके बाद सागर एसपी अमित सांघी ने टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को आरोपी की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी. आरोपी विजय सिंह को मुखबिर की सूचना पर सागर के संजय नगर में घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सागर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम और गौरझामर थाना प्रभारी रामेश्वर दयाल को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details