Sagar Murder News: नाजायज रिश्ते का खौफनाक अंजाम, शादीशुदा महिला से इश्क पड़ा भारी, विवाहिता के परिजन बने जल्लाद - महिला के परिजनों ने की हत्या
सागर जिले के बंडा थाना के हनौता पटकुई गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. सागर के चकराघाट वार्ड के निवासी राहुल सोनी की ग्रामीणों ने बेरहमी से पीट-पीटकर जान ले ली. वारदात की वजह महिला से अवैध संबंध बताए जा रहे हैं.
सागर में महिला से अवैध संबंधों में युवक की हत्या
By
Published : Aug 18, 2023, 12:44 PM IST
सागर में महिला से अवैध संबंधों में युवक की हत्या
सागर।हत्या की वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है. राहुल सोनी को महिला के परिजनों ने बातचीत के बहाने गांव बुलाया था. झगड़े की आशंका के चलते राहुल सोनी अपने तीन दोस्तों को साथ ले गया. लेकिन महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने तीनों दोस्तों को पीटकर भगा दिया और राहुल को पीटते रहे, जिससे उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक के दोस्त की आंखोंदेखी :दरअसल, हनौता गांव की रहने वाली एक महिला के राहुल सोनी के नाजायज रिश्ते थे. राहुल सोनी के दोस्त अभिषेक रैकवार ने कोतवाली पुलिस को बताया कि लंबे समय से राहुल सोनी और महिला के बीच अवैध संबंध थे. दोनों एक बार घर से भाग भी चुके हैं, लेकिन कुछ ही दिनों बाद वापस घर आ गए थे. इसी बात को लेकर हनौता पटकुई गांव का चरणदास ठाकुर और उनका परिवार राहुल सोनी से नाराज था. बीते दिन ठाकुर परिवार ने राहुल सोनी को बातचीत के बहाने गांव बुलाया. विवाद के डर से राहुल सोनी अपने 4 दोस्तों के साथ पहुंचा.
दोस्त को भी पीटा :महिला के परिजनों ने राहुल सोनी के दो लोगों को 500 रुपए देकर शराब लेने भेज दिया और उनके जाते ही राहुल सोनी और अभिषेक रैकवार के साथ मारपीट शुरू कर दी. अभिषेक ने बताया कि मारपीट शुरू होते ही वो भी गांव से भागने में सफल हो गया, लेकिन राहुल के साथ गांव वाले बेरहमी से मारपीट करते रहे और उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की, आज उसका शव मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. आरोपी गांव से फरार हैं.
आरोपियों की तलाश जारी :एडिशनल एसपी संजीव उइके ने बताया कि बंडा थाना के हनोता पटकुई और छापरी गांव के बीच खेत में मकान बनाकर चरण दास ठाकुर रहता है. जिसने राहुल सोनी को बातचीत के नाम पर बुलाया था और उसके दो दोस्तों को शराब लाने के बहाने भेज दिया. फिर अभिषेक रैकवार और राहुल सोनी के साथ मारपीट की. इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के अलावा एक महिला और चार अन्य पर हत्या और दूसरी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है.