मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar MP Bundeli Films सागर में बुंदेलीवुड बनाने की पहल, बुंदेलखंड के कलाकारों के साथ होगा फिल्मों का निर्माण - फिल्म इंडस्ट्री में बुंदेलखंड का नाम

बुंदेलखंड से निकले कलाकारों ने फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है. गोविंद नामदेव, आशुतोष राणा और मुकेश तिवारी जैसे बड़े नाम फिल्म इंडस्ट्री में बुंदेलखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बुंदेलखंड के कलाकारों ने बुंदेली और स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए बुंदेलीवुड की परिकल्पना की है. इसका उद्देश्य बुंदेली के कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ स्थानीय कला, संस्कृति और प्राकृतिक संस्थानों को सिल्वर स्क्रीन पर लाना है. बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम कर चुके विनोद जयवंत अपनी टीम के साथ यह शुरुआत करने जा रहे हैं. Sagar MP Bundeliwood, Actors of Bundelkhand, Film production Bundelkhand, Bundeli films, Actor Vinod Jaywant

Sagar MP Bundeliwood
सागर में बुंदेलीवुड बनाने की पहल

By

Published : Sep 5, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 1:45 PM IST

सागर।बुंदेलखंड में बुंदेलीवुड बनाने के उद्देश्य से वीजे फिल्म्स के बैनर तले सागर और बुंदेलखंड की लोक कलाओं और बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को नाटकों और एक्टिंग की ट्रेनिंग देकर उभारा जा रहा है. इन कलाकारों को बुंदेलखंड और सागर में बनने वाली फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का अवसर प्रदान किया जाएगा. वीजे फिल्म्स द्वारा हाल ही में 2 फिल्म बुंदेलखंड और सागर के कलाकारों के साथ बनाई जा चुकी हैं और भविष्य में कई फिल्म बनाने की योजना है.

सागर में बुंदेलीवुड बनाने की पहल

सागर के कलाकारों को मिलेगा मौका :फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ सागर के कलाकारों को काम करने का अवसर मिलेगा. इससे सागर की बुंदेली भाषा, लोक कलाओं और कलाकारों को शहर में ही मुंबई के स्तर की सुविधाओं के साथ बढ़ने का बड़ा मौका दिया जा रहा है. फिल्म निर्माण कंपनी वीजे फिल्म्स के डायरेक्टर और बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म स्टार विनोद जयवंत और उनकी टीम विष्णा चौहान, लेखक शेख मोहम्मद, उस्मान (केल), गगन सिंह ठाकुर, अनुराग चौरसिया ने बताया कि हमारी फिल्म निर्माण कंपनी द्वारा सागर के कलाकारों की एक्टिंग प्रतिभाओं को निखारने के लिए यहां पर नाटकों के माध्यम से उन्हें एक्टिंग सिखाने का काम बड़े कलाकारों के निर्देशन में किया जाना है और उन कलाकारों की कला को निखार कर उन्हें बड़े पर्दे पर बड़े कलाकारों के साथ काम कराया जायेगा.

बुंदेली स्वांग का होगा प्रदर्शन :अभिनेता विनोद जयवंत ने बताया कि सागर और बुंदेलखंड कला के क्षेत्र में बहुत आगे है. यहां के कलाकार बॉलीवुड और हॉलीवुड तक अपनी पहुंच रखते हैं. बस अगर उन्हें ठीक से मार्गदर्शन मिल जाए तो सागर और बुंदेलखंड फिल्म निर्माण के रूप में भी अपने बड़ी भूमिका दे सकता है. यहां अलग से बुंदेलीवुड की कल्पना के साथ हम और हमारा प्रोडक्शन हाउस काम कर रहा है. जिसमें शासन और प्रशासन के स्तर पर भी मदद ले रहा है. उन्होंने बताया कि मेरा जन्म सागर का है और मैं जानता हूं कि सागर की कला बहुत ऊंचाई तक जाती है, सागर से मुझे बहुत लगाव है. इसके लिए मेरी कंपनी यहां पर ही इस काम को करने की शुरुआत कर रही है.

बुंदेली मेला में बड़ा मलहरा, हटा और पवई विधायक ने राई और फाग गाकर बांधा समा

सबसे पहले नाटक का मंचन :अभिनेता विनोद जयवंत ने बताया कि हम सर्वप्रथम एक नाटक का मंचन करने जा रहे हैं. जिसमें सागर के कलाकारों को बड़े कलाकारों का निर्देशन प्राप्त होगा और उनकी कलाओं को सही मार्गदर्शन मिलेगा और केवल यह नाटक सागर तक ही सीमित नहीं रहेगा. बल्कि अलग-अलग प्रदेशों में और विश्व विख्यात रंगमंच पर लेकर जाने का उद्देश है. यह नंदलाल वर्मा जी के एक 1930 में लिखे उपन्यास पर आधारित है. नाटक का शीर्षक गढ़कुंडार का पत्र है, जो चंदेल एवं खंगार वंश के ऐतिहासिक गढ़ ठेठ बुंदेलखंड क्षेत्र निवाड़ी टीकमगढ़ के नजदीक स्थित गढ़कुंडार किले के ऊपर आधारित है. Sagar MP Bundeliwood, Actors of Bundelkhand, Film production Bundelkhand, Bundeli films, Actor Vinod Jaywant

Last Updated : Sep 5, 2022, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details