मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Latest News: बोरवेल के पास माचिस जलाना पड़ा महंगा, अचानक लगी आग से 4 झुलसे - सागर में आग लगने से चार झुलसे

सागर (Sagar Latest News) में बोरेवेल से निकल रही गैस से चार लोगों के झुलसने (4 burnt in sagar) का मामला सामने आया है. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

four burnt in sagar
सागर में चार झुलसे

By

Published : Dec 5, 2021, 7:13 AM IST

सागर (Sagar Latest News)। जिले के बंडा थाने के ग्राम कांटी में एक खेत में बने मकान में बोरवेल के नजदीक लोगों को आग जलाना महंगा पड़ा. बोरवेल से सिंचाई (irrigation with borewell in sagar) का काम चल रहा था. तभी वहां मौजूद लोगों ने सर्दी से बचने के लिए आग लगाने के लिए माचिस की तीली जलायी, तो एकदम से आग की लपटें निकलीं. वहां मौजूद लोग झुलस (4 burnt in sagar) गए. जैसे तैसे लोग कमरे के बाहर निकले और ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय (sagar district hospital) रेफर कर दिया गया है.

सागर में चार झुलसे

क्या है मामला
हादसे में घायल भारत ने बताया कि बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कांटी में एक खेत पर मकान बना हुआ है. रात 8 बजे के बाद चार लोग मकान में पहुंचे. बोरवेल चालू था और सिंचाई का काम चल रहा था. सर्दी होने के कारण हम लोगों ने आग तापने के लिए लकड़ियां इकट्ठी कर जैसे ही माचिस की तीली जलाई, तो कमरे में विस्फोट के साथ आग की लपटें उठने लगीं. हम लोग जैसे-तैसे जान बचाकर कमरे के बाहर निकले. फिर भी हम लोग आग की लपटों में झुलस गए. खेत पर मौजूद गांव के अन्य लोगों ने तत्काल व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचाया.

VIRAL VIDEO: दो व्यक्तियों ने महिला हेल्थ वर्कर्स को खदेड़ा, ईंट से किया हमला, देखें वीडियो

चालू बोरवेल से निकल रही थी गैस
ग्रामीण भारत ने बताया कि जब हम लोग बोरवेल के पास पहुंचे, तो वहां गैस की बदबू आ रही थी. बोरवेल चालू था. हम लोगों को अंदाजा नहीं था कि गैस इतनी ज्यादा मात्रा में है. हादसे में झुलसे ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

ABOUT THE AUTHOR

...view details