मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Fire News: मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी

सागर में दीपावली के दौरान आगजनी का दूसरा मामला सामने आया है. मंगलवार को तिलक गंज वार्ड में एक पाइप गोदाम में आग लग गई थी. वहीं बुधवार को तिली वार्ड इलाके में स्थित अमन मैरिज गार्डन में भीषण आग लगी. (sagar fire news) ( fire in marriage garden in sagar)( sagar fire brigade put out fire)

Sagar Fire News
मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 26, 2022, 10:58 PM IST

सागर। शहर के तिली वार्ड इलाके में स्थित अमन मैरिज गार्डन में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. आग की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश की. गौरतलब है कि सागर में दीपावली के दौरान ये आगजनी का दूसरा हादसा है. मंगलवार को तिलक गंज वार्ड में एक पाइप गोदाम में आग लग गई थी.

मैरिज गार्डन में लगी आग: सीएसपी सिटी प्रवीण अस्थाना ने बताया है कि रात करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली वार्ड इलाके में स्थित अमन मैरिज गार्डन में आग लग गई है. आग की सूचना मिलते ही तत्काल नगर निगम की फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है. मैरिज गार्डन में भारी संख्या में कपड़े के परदे और सजावट का सामान होने के कारण आग तेजी से फैली है।. नगर निगम अमला और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं. गनीमत ये रही कि मैरिज गार्डन में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं था. इसलिए जन हानि की आशंका नहीं है. फिर भी आग पर काबू पाने के बाद मैरिज गार्डन की जांच पड़ताल की जाएगी. आग किन कारणों से लगी है, अभी इसका पता नहीं चला है.

मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग

Sagar Fire News: पाइप के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से पाया काबू

दीपावली के दौरान दूसरा हादसा: मंगलवार सुबह तिलक गंज वार्ड के एक पाइप गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया था और आज मैरिज गार्डन में आगजनी का मामला सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि मैरिज गार्डन में आग पटाखों के कारण लग सकती है. क्योंकि मैरिज गार्डन में भारी संख्या में सजावट में कपड़ों का उपयोग किया गया था. कपड़े में आग लगने से आग तेजी से फैली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details