मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Elevated Corridor : लाखा बंजारा झील पर बने ऐलीवेटेड कॉरिडोर का नजारा देखने लायक, शहर को जाम से मिलेगी निजात - यातायात दबाव होगा कम

मध्यप्रदेश के सागर में लाखा बंजारा झील पर ऐलीवेटेड कारीडोर का नजारा आसमान से देखने लायक है. करीब 90 करोड़ की लागत से 1.2 किमी का कॉरिडोर बनाया गया है. ऐलीवेटड कॉरिडोर का नजारा देखने लायक है. एलीवेटेड कॉरिडोर पर पैदल यात्रियों के लिए बनाए जा रहे पाथ-वे पर घूमते हुए झील के सुंदर नजारे का भी पथिक आनंद ले सकेंगे. Sagar Elevated Corridor

View of the elevated corridor built on Lakha Banjara Lake
लाखा बंजारा झील पर बने ऐलीवेटेड कारीडोर का नजारा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 3:54 PM IST

लाखा बंजारा झील पर बने ऐलीवेटेड कारीडोर का नजारा

सागर।देश की 100 स्मार्ट सिटी में शुमार सागर शहर की ऐतिहासिक झील लाखा बंजारा झील पर बनाए गए ऐलीवेटेड कारीडोर का काम लगभग पूरा हो गया है. हालांकि आचार संहिता लगते देखकर जल्दबाजी में ऐलीवेटेड कारीडोर का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा वर्चुअल तरीके से कर दिया है. करीब 89.94 करोड़ की लागत से बना एलीवेटिड कॉरिडोर जहां लाखा बंजारा झील की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है तो दूसरी तरफ पुराने शहर और नए शहर को जोड़ने के साथ यातायात का भारी दबाब कम करने का काम कर रहा है. Sagar Elevated Corridor

कॉरिडोर मुख्य बस स्टैंड के पास :सागर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील पर 89.94 करोड की लागत से ऐलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया गया है. ये ऐलीवेटेड कॉरिडोर मुख्य बस स्टैंड के नजदीक दीनदयाल चौराहा से लाखा बंजारा झील होते हुए चकराघाट तक बनाया गया है. इसकी लंबाई 1.2 किलोमीटर है. कुल 1.2 किलोमीटर लम्बे एवं दोनों ओर पाथ-वे सहित कॉरिडोर की चौडाई 14 मीटर है. ऐलीवेटेड कारीडोर का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. आचार संहिता के चलते मुख्यमंत्री ने वर्चुअली लोकार्पण कर दिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

यातायात का दबाव होगा कम :सागर शहर की सबसे बडी समस्या पुराने शहर में यातायात का भारी दबाब और लगातार जाम की स्थिति बने रहना है. एलीवेटेड कॉरिडोर के कारण पुराने शहर के बड़ा बाजार, पुरव्याउ, बरिया घाट, लक्ष्मीपुरा, काकागंज को झील के बीचोंबीच से सीधे दीनदयाल चौराहे से जोड़कर दूरी कम की गयी है. एक अनुमान के मुताबिक पुराने और नये शहर को जोड़ने वाली परकोटा सड़क पर ऐलीवेटेड कॉरिडोर के कारण 60 फीसदी यातायात दबाब कम होगा और पुराने शहर को जाम से निजात मिलेगी. पुराने शहर के लोग कम वक्त में जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज पहुंच सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details