मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sagar Convent School कॉन्वेंट स्कूल में छात्रों ने लगाए जय श्री राम के नारे, निलंबित, ABVP का हंगामा - sagar abvp ruckus in school gate

सागर के सेंट जोसेफ स्कूल में जय श्री राम के जयकार लगाने के मामले में बच्चों को निलंबित किया गया. मामला सामने आने के बाद धार्मिक संगठनों ने स्कूल गेट पर जमकर हंगामा मचाया है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी और सागर एसडीएम स्कूल प्रबंधन से मामले की पूछताछ कर रहा है. बच्चों के बयान दर्ज होने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.

abvp hungama in sagar convent school
एबीवीपी ने किया हंगामा

By

Published : Dec 12, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 5:43 PM IST

कॉन्वेंट स्कूल में छात्रों ने लगाए जय श्री राम के नारे

सागर।शहर के सेंट जोसेफ स्कूल में 'जय श्री राम' के जयकारे(student jai shri ram in convent school) लगाने पर स्कूली बच्चों को सस्पेंड(convent school suspend students in sagar) करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. राष्ट्रीय बाल आयोग द्वारा नोटिस जारी करने के बाद अधिकारी जांच करने के लिए स्कूल पहुंचे हैं, तो एबीवीपी(ABVP) के कार्यकर्ताओं ने स्कूल गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया (abvp hungama in sagar convent school). प्रदर्शकारी बच्चों के निलंबन के बाद स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी और सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर रहे हैं.

क्या है मामला:शहर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पर आरोप लगा है कि पिछले दिनों लंच के समय कक्षा 10वीं के विद्यार्थी अपनी क्लास में बैठे मस्ती में जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे. जैसे ही ये बात स्कूल प्रबंधन के पास पहुंची, तो प्रबंधन ने करीब 30 बच्चों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 18 बच्चों को सस्पेंड(convent school suspend students in sagar) कर दिया और बाकी बच्चों से माफीनामा लिखकर छोड़ दिया गया है. वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि लंच ब्रेक में कक्षा 10वीं के विद्यार्थी हंगामा करते हुए जूनियर छात्रों को परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर एक प्रमुख छात्र को सस्पेंड किया है. हालांकि इस मामले में स्कूल के छात्र या उनके परिजन सामने नहीं आए हैं. एक दैनिक समाचार पत्र में इस तरह का समाचार जरूर प्रकाशित हुआ था.

प्रदर्शनकारियों को रोकती पुलिस

Guna Missionary School भारत माता की जय बोलने पर छात्र को सुनाई थी सजा, स्कूल संचालक के खिलाफ दर्ज हुई FIR

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का नोटिस: वही दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित हुए समाचार के बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने इस मुद्दे पर जिला कलेक्टर सागर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है (national child protection commission notice to collector). राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने जिला कलेक्टर को 7 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार कर पेश करने को कहा है.

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का नोटिस

मिशनरी स्कूल में 'भारत माता की जय' मामले ने पकड़ा तूल, हिंदू संगठनों ने स्कूल में किया सुंदरकांड, दो टीचर पर FIR

एसडीएम,डीईओ और सीएसपी पहुंचे जांच के लिए: वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद और धार्मिक संगठन के हंगामे के बाद सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक और सीएसपी आज स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. इस मामले में एसडीएम सपना त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन और बच्चों के बयान दर्ज किए गए हैं, जांच अभी जारी है. फिलहाल ये अनुशासनहीनता का मामला समझ में आ रहा है. सभी बच्चों के बयान होने के बाद वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा.

Last Updated : Dec 12, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details