सागर।शहर के सेंट जोसेफ स्कूल में 'जय श्री राम' के जयकारे(student jai shri ram in convent school) लगाने पर स्कूली बच्चों को सस्पेंड(convent school suspend students in sagar) करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. राष्ट्रीय बाल आयोग द्वारा नोटिस जारी करने के बाद अधिकारी जांच करने के लिए स्कूल पहुंचे हैं, तो एबीवीपी(ABVP) के कार्यकर्ताओं ने स्कूल गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया (abvp hungama in sagar convent school). प्रदर्शकारी बच्चों के निलंबन के बाद स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी और सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर रहे हैं.
क्या है मामला:शहर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पर आरोप लगा है कि पिछले दिनों लंच के समय कक्षा 10वीं के विद्यार्थी अपनी क्लास में बैठे मस्ती में जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे. जैसे ही ये बात स्कूल प्रबंधन के पास पहुंची, तो प्रबंधन ने करीब 30 बच्चों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 18 बच्चों को सस्पेंड(convent school suspend students in sagar) कर दिया और बाकी बच्चों से माफीनामा लिखकर छोड़ दिया गया है. वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि लंच ब्रेक में कक्षा 10वीं के विद्यार्थी हंगामा करते हुए जूनियर छात्रों को परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर एक प्रमुख छात्र को सस्पेंड किया है. हालांकि इस मामले में स्कूल के छात्र या उनके परिजन सामने नहीं आए हैं. एक दैनिक समाचार पत्र में इस तरह का समाचार जरूर प्रकाशित हुआ था.