मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NH-86 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 युवकों की मौत - सागर में सड़क हादसा

NH-86 पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां बस और कार की आमने-सामने भीड़ंत हो गई. इस दौरान कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Dec 14, 2020, 3:49 PM IST

सागर। जिले भर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, यहां एक बार फिर से NH-86 पर अमरमऊ गांव के पास बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना के दौरान दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान शुभम यादव और मनोहर यादव के तौर पर हुई है.

दरअसल, कार में सवार होकर शुभम यादव और मनोहर यादव छतरपुर से सागर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कोहरा ज्यादा होने की वजह से तेज गति से आ रही बस की कार से भिड़ंत हो गई, जिसके चलते दोनों दर्दनाक मौत का शिकार हो गए. वहीं बस में सवार लगभग 15 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल शाहगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर शाहगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details