मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश और ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर, 50 फीसदी से ज्यादा फसल खराब होने की आशंका - राज्य सरकार

सागर में बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर ही तोड़कर रख दी है. इस बार की आसमानी आफत ने रबी की फसलें ही नहीं बल्कि सब्जी की खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है.

Rain and hail broke farmers' back
बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की तोड़ी कमर

By

Published : Jan 4, 2020, 7:59 AM IST

Updated : Jan 4, 2020, 8:18 AM IST

सागर। इस बार की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की खड़ी फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है, जिससे अन्नदाताओं के सामने खाने-पीने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसलों के साथ-साथ सब्जी की फसल भी चौपट हो गई है.

बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की तोड़ी कमर

जब जिले में बारिश शुरू हुई, तो किसानों ने उसे वरदान माना, लेकिन जब यही बारिश लगातार होती रही, तो किसानों के चेहरे मुरझा गए. बारिश से गेहूं और चने की फसल खराब होने का आशंका बढ़ गई है, जबकि टमाटर, बैंगन, मटर और आलू की फसलों पर भी मौसम की मार पड़ी है.

यही वजह है कि 5 से 20 रुपए किलो मिलने वाला मटर अब 40 से 60 रुपए किलो बिक रहा है, जबकि टमाटर और बैगन जैसी सब्ज़ियों के दाम भी दो से तीन गुणा तक बढ़ गए हैं, जिससे आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है.

Last Updated : Jan 4, 2020, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details