सागर। महिला थाना में स्थित जिला परामर्श केंद्र में गर्भवती महिला के साथ उसकी पुलिस आरक्षक ननद और ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. दरअसल पीड़ित गर्भवती महिला ने खुरई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, जब से वह गर्भवती हुई है, तब से उसके ससुराल पक्ष के लोग गर्भपात कराने के लिए दबाव डाल रहे हैं और दहेज की मांग कर रहे हैं. महिला ससुराल पक्ष की प्रताड़ना के चलते मायके चली गई थी. ससुराल वाले महिला को मायके से वापस भी नहीं बुला रहे.
शिकायत के बाद दोनों पक्षों के लिए आज जिला स्तरीय परामर्श केंद्र बुलाया गया. जहां यह मारपीट की घटना हुई है. इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक को शिकायत किए जाने पर ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.
- क्या है मामला?
खुरई की पीड़िता का विवाह 25 फरवरी 2020 को मकरोनिया के शिव नगर कॉलोनी निवासी शुभम गोस्वामी के साथ हुआ था. पीड़िता का कहना है कि शादी में 15 लाख रुपए सहित घर गृहस्थी का सामान दिया गया था. शादी के वक्त बताया गया था कि शुभम पुलिस में आरक्षक के पद पर कार्यरत है, लेकिन शादी के बाद पता चला कि शुभम गोस्वामी बेरोजगार है. इसी बीच महिला गोस्वामी गर्भवती हो गई. लेकिन जैसे ही उसके ससुराल पक्ष को महिला के गर्भवती होने का पता चला तो वह उसे गर्भपात कराने और दहेज लाने की मांग करने लगे.
- कोरोना काल में गर्भवती महिला को घर से निकाला