सागर। शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रसव के बाद हुई महिला की मौत, परिजनों ने मचाया अस्पताल में जमकर हंगामा - ghatampur village
सागर के मकरोनिया क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दावा किया कि गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से ही महिला की मौत हुई है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पूरे मामले में डॉक्टर ने आरोपों को निराधार बताया है, जबकि पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.
Last Updated : Nov 19, 2019, 3:15 PM IST