मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रसव के बाद हुई महिला की मौत, परिजनों ने मचाया अस्पताल में जमकर हंगामा - ghatampur village

सागर के मकरोनिया क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

By

Published : Nov 19, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 3:15 PM IST

सागर। शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
दरअसल रहली विधानसभा क्षेत्र के घाटमपुर गांव के रहने वाले अर्जुन ठाकुर की पत्नी को परिजनों ने प्रसव पीड़ा के बाद सागर के उपनगर मकरोनिया क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसके बाद प्रसूता की ऑपरेशन से डिलीवरी कराई गई. डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ थे, लेकिन अचानक महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई.

मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दावा किया कि गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से ही महिला की मौत हुई है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पूरे मामले में डॉक्टर ने आरोपों को निराधार बताया है, जबकि पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details