मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्याज प्रोत्साहन योजना में गड़बड़ी का आरोप, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज - देवरी न्यूज

सागर के देवरी में हुए प्याज खरीदी घोटाले के आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें मंडी सचिव समेत 10 कर्मचारी और 15 व्यापारिक फर्म शामिल हैं.

disturbing onion incentive scheme in devari
प्याज प्रोत्साहन योजना में गड़बड़ी

By

Published : Jan 8, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 10:36 AM IST

सागर। जिले के देवरी में मुख्यमंत्री प्याज प्रोत्साहन योजना के तहत की गई प्याज खरीदी में फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं, जिसमें पुलिस ने मंडी सचिव और 10 कर्मचारियों समेत 15 व्यापारिक फर्मों के खिलाफ FIR दर्ज की है. एफआईआर दर्ज होने के बाद मंडी कर्मचारियों और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

प्याज प्रोत्साहन योजना में गड़बड़ी

मंडी सचिव रामचरण ठाकुर ने बताया कि बोर्ड की जांच रिपोर्ट और उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद एफआईआर दर्ज करवाई गई है. एसडीओपी अजीत पटेल ने बताया कि मंडी सचिव की जांच रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

दिसंबर में बड़ी संख्या में मंडी व्यापारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्याज खरीदी गई थी. शिकायत के बाद मामले में मंडी बोर्ड ने जांच की थी, जिसमें तत्कालीन सचिव संतोष दुबे समेत 10 कर्मचारियों और 15 फर्म को दोषी पाया गया था.

Last Updated : Jan 8, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details