सागर। सागर के मकरोनिया चौराहे पर छत्तरपुर में पदस्थ पुलिस आरक्षक राजेश राठौर ने केरोसीन डाल कर खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल मेडिकल के बिलों का भुगतान ना होने से परेशान चल रहा था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
मेडिकल बिल का भुगतान नहीं होने से परेशान कॉन्स्टेबल ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान - आत्महत्या
सागर के निवासी राजेश राठौर ने मेडिकल बिलों से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरक्षक को बचाया.
इस दौरान पुलिस आरक्षक ने खूब हंगामा मचाया. वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही और लोगों ने पुलिस आरक्षक को पकड़ लिया. दरअसल, छत्तरपुर जिला पुलिस बल के आरक्षक राजेश राठौर ने मकरोनिया चौराहे पर करोसीन अपने ऊपर उड़ेला दिया. उसकी हरकत कंट्रोल रूम के cctv कैमरों में वहां तैनात पुलिस कर्मी ने देखी जिसके बाद तुरंत पुलिसकर्मीयों को सूचित किया.
सागर सीएसपी राजेश व्यास का कहना है कि आरक्षक राजेश राठौर फिलहाल सुरक्षित है. मकरोनिया क्षेत्र में चौराहे पर खुद को आग लगाने की कोशिश कर रहे थे. सड़क पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा थी. कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों के जरिए जब इस घटना का पता चला तो तुरंत ही कंट्रोल रूप में मकरोनिया क्षेत्र में तैनात ट्रैफिक पुलिस को वायरलेस के जरिए घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत ही आरक्षक को आग लगाने से बचा लिया गया. इसके बाद आरक्षक को मकरोनिया थाने लाया गया है.