मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, हालत गंभीर - पुलिस की मनमानी

पुलिस की मनमानी इतनी बढ़ गई कि उसने एक युवक को महज इस आरोप में गिरफ्तार किया कि उसने एक लड़की को मैसेज किया था,गिरफ्तार करने के बाद थाने में युवक को बेरहमी से पुलिस ने पीटा की उसकी हालत बहुत खराब हो गई है .

पुलिस स्टेशन

By

Published : Jul 24, 2019, 11:44 PM IST

सागर। बीना में एक युवक को मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके बाद युवक को थाने ले जाकर पुलिस ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक को गम्भीर चोटें आयी है हालत इतनी बिगड़ गयी कि डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया.

पुलिस ने की युवक की बेरहमी से पिटाई
पुलिस पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि बीना के खिरिया निवासी आकाश को एक युवती को मैसेज भेजने के आरोप में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. पिटाई से युवक की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे पहले बीना अस्पताल और फिर वहां से सागर ज़िला चिकित्सालय रेफर करना पड़ा.


जानकारी के अनुसार बीना के खिरिया वॉर्ड के रहने वाले बलराम सिंह के 18 साल के बेटे आकाश पर पुलिस को शक था कि यह एक लड़की को मैसेज करता है, इसलिए उसे थाने बुलाया और बेरहमी से पीटा. वहीं मामला सामने आने के बाद सागर पुलिस अधिक्षक ने जल्द ही मामले की उचित जांच करवाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details