सागर। जिले में खाद संकट को लेकर प्रशासन सख्ती पर उतर आया है. खाद संकट को लेकर खाद विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है और गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. दूसरी तरफ खाद वितरण में लापरवाही बरत रहे सरकारी कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है(mp fertilizer crisis). गौरझामर में खाद विक्रय की जांच करने पर जहां तय मूल्य से ज्यादा पर खाद बेचे जाने का मामला सामने आया है, तो वहीं राहतगढ़ में बिना लाइसेंस के खाद बेचे जाने पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा देवरी विकासखंड के कृषि विस्तार अधिकारी को खाद वितरण में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है.
गौरझामर में 800 बोरी खाद जब्त:कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में किसानों को सुलभ और सुगम तरीके से खाद उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. राजस्व अधिकारियों के द्वारा कालाबाजारी रोकने के लिए निगरानी की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को देवरी विकासखंड के गौरझामर में शिखर चंद खाद बीज भंडार पर शिकायत मिलने पर छापामार कार्रवाई एसडीएम सीएल वर्मा, तहसीलदार संजय दुबे द्वारा की गई. पीओएस मशीन एवं भौतिक सत्यापन में मिलान न पाए जाने एवं अधिक मूल्य पर विक्रय करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई. तहसीलदार संजय दुबे ने बताया कि, "शिखरचंद जैन खाद बीज भंडार गौरझामर के द्वारा 140 बोरी यूरिया, दानेदार एसएसपी 100 बोरी, अन्नदाता जम्बो 160 बोरी और ग्रोमोर 400 बोरी जब्त कर पुलिस को सुपुर्द की गई है."