मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शीतलहर का प्रकोप, ठंड की वजह से बदला आंगनबाड़ी का समय, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होंगी संचालित

By

Published : Dec 6, 2022, 3:27 PM IST

सागर में तापमान में गिरावट और बढ़ते ठंड के असर को देखते हुए जिले की आंगनबाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है. ताकि ठंड में बच्चों को परेशानी न हो. जिला केलेक्टर ने ठंड के मौसम में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए आंगनबाड़ियों के समय में परिवर्तन किया है(Sagar anganwadi timing change). 7 दिसंबर से 28 फरवरी तक सभी आंगनबाड़ी सुबह 10 बजे से खुलेंगी और दोपहर 2 बजे बच्चों की छुट्‌टी होगी.

sagar anganwadi timing change
सागर आंगनबाड़ी के समय में परिवर्तन

सागर।लगातार बढ़ रही सर्दी और शीतलहर के प्रकोप के चलते सागर जिला कलेक्टर ने बुधवार से आंगनबाड़ी के संचालन का समय परिवर्तित कर दिया है. अब आंगनवाड़ी सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी. मध्य प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने मौसम में आए बदलाव और बढ़ती सर्दी के चलते सभी जिला कलेक्टर को आंगनबाड़ी के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए थे(Sagar anganwadi timing change). फिलहाल आंगनबाड़ियों का खुलने का समय सुबह 7:30 बजे से 11 बजे तक था. यह समय अप्रैल माह में गर्मी के प्रमुख प्रकोप के चलते बदला गया था. अब शीतलहर के चलते आंगनबाड़ी सुबह 10 बजे खोली जाएंगी.

सागर आंगनबाड़ी के समय में परिवर्तन

सागर में बुधवार से आंगनबाड़ी का ये होगा समय:कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास भोपाल के पत्र परिपालन में वर्तमान में शीतकालीन मौसम के कारण आंगनबाड़ी का समय बदला गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसके संचालन का समय 7 दिसबंर से 28 फरवरी 2023 की अवधि के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक परिवर्तित किया गया है(MP cold wave outbreak). आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी खोलने का समय सुबह 10 बजे, बच्चों के नाश्ता का समय सुबह 11 बजे, बच्चों के भोजन का समय दोपहर 1 बजे, बच्चों की आंगनबाड़ी केन्द्र से छुट्टी दोपहर 2 बजे तक रहेगा. कार्यकर्ता द्वारा गृहभेंट, अभिलेखों का संधारण और अन्य गतिविधियां पूर्व की तरह दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक रहेंगी.

एमपी में दो सालों बाद खुले आगंनबाड़ी केंद्र, शिवपुरी के कई केंद्रों से भूखे लौटे बच्चे, मझेरा में मिला सड़ा अनाज!

स्कूलों का समय भी बदला गया:लगातार बढ़ रही सर्दी और शीतलहर के प्रकोप के चलते जिला कलेक्टर सागर ने स्कूल संचालन का समय पहले ही परिवर्तित कर दिया है. सागर जिले में अब सुबह 8:30 बजे से ही स्कूल संचालित हो सकते हैं. सुबह 8:30 बजे के पहले स्कूल संचालित करने की मनाही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details