मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पृश्यता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह, छूआछूत को बताया अभिशाप

राहतगढ़ में आयोजित अस्पृश्यता कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जब ईश्वर ने सब को एक समान बनाया, तो फिर हम इंसान भेदभाव कैसे कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि छूआछूत होना बिल्कुल गलत है.

अस्पृश्यता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Nov 2, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 3:39 PM IST

सागर। राहतगढ़ में छूआछूत, अस्पृश्यता निवारण और सद्भावना पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रहे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब ईश्वर ने सभी को एक समान बनाया है, तो छूआछूत और भेदभाव होना बिल्कुल गलत है.

अस्पृश्यता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, जहां ऐसी विचारधारा के लिए कोई जगह नहीं है. हम सभी भारत के नागरिक हैं, जिनका समान अधिकार है और हम सभी को मिलकर देश को आगे बढ़ाना है.

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी छूआछूत पर अपने विचार रखे. इसके बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यक्रम में संबंधित विषय पर अपने विचार रखने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया.

Last Updated : Nov 2, 2019, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details