मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री भूपेंद्र सिंह का बुंदेली अंदाज, अबकी बेर घर पे मनाएं होली

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कहर और होली के त्योहार को देखते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेल बोली में बुंदेलखंड की जनता से अपील की है.

Bhupendra Singh, Minister
भूपेंद्र सिंह, मंत्री

By

Published : Mar 22, 2021, 8:47 PM IST

सागर। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेली अंदाज में लोगों से कोरोना काल में घर पर रहकर ही होली मनाने की अपील की है. उन्होंने आम जनों को होली की बधाइयां देते हुए कहा है कि बुंदेलखंड में होली खूब खेली जाती है, लेकिन कोरोना फिर से बढ़ रहा है. इसलिए लोग अपनी होली अपने घर पर मनाएं. खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें.

भूपेंद्र सिंह, मंत्री

मुख्यमंत्री की अपील पर कोरोना से लड़ाई के लिए मदद करें

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आम जनों से अपील की है कि कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है. कोरोना से लड़ाई की सबसे अच्छी वैक्सीन मास्क है. इसके लिए मास्क पहने हैं और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी अपील की है और 23 मार्च को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे सायरन बजाया जाएगा. जिसमें मास्क पहनने का संकल्प लेंगे. इसलिए सभी लोगों से अपील है कि मुख्यमंत्री की अपील पर सहयोग करें और मास्क पहनकर कोरोना से लड़ाई को मजबूत करें.

CM की अपील, 'मेरी होली मेरा घर',सायरन बजाकर लेंगे संकल्प

घर पर रहकर होली मनाने की अपील

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेली बुंदेलखंड के लोगों से अपील की है कि हम सब जानते हैं की होली का त्यौहार आ रहा है. बुंदेलखंड में होली बड़े पैमाने पर खेली जाती है. लेकिन कोरोना वायरस बढ़ गया है,तो सभी लोगों से अपील है कि अपने घर में अपनी होली खुद खेलें. खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज बन रहे हैं चिंता का सबब

दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. होली का त्योहार नजदीक आ रहा है और मरीजों की संख्या में इजाफा ना हो,इसलिए शासन और प्रशासन प्रयास कर रहा है कि होली के दिन लोग ज्यादा संख्या में घर से ना निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details