सागर। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेली अंदाज में लोगों से कोरोना काल में घर पर रहकर ही होली मनाने की अपील की है. उन्होंने आम जनों को होली की बधाइयां देते हुए कहा है कि बुंदेलखंड में होली खूब खेली जाती है, लेकिन कोरोना फिर से बढ़ रहा है. इसलिए लोग अपनी होली अपने घर पर मनाएं. खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें.
मुख्यमंत्री की अपील पर कोरोना से लड़ाई के लिए मदद करें
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आम जनों से अपील की है कि कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है. कोरोना से लड़ाई की सबसे अच्छी वैक्सीन मास्क है. इसके लिए मास्क पहने हैं और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी अपील की है और 23 मार्च को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे सायरन बजाया जाएगा. जिसमें मास्क पहनने का संकल्प लेंगे. इसलिए सभी लोगों से अपील है कि मुख्यमंत्री की अपील पर सहयोग करें और मास्क पहनकर कोरोना से लड़ाई को मजबूत करें.