मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना शिक्षक के चल रहे हैं कई स्कूल, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ - sihor news

सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों के पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है.

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़

By

Published : Oct 7, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 11:54 PM IST

सीहोर। मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं उनके अधिकारी इसमें पलीता लगाने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूलों में देखने को मिला है. जहां पर एक दर्जन से अधिक ऐसे स्कूल हैं. जहां पर शिक्षक ही नहीं है, या यूं कहे कि शिक्षक विहीन शालाएं हैं. लेकिन फिर भी वरिष्ठ अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़

जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को होने के बावजूद यहां पर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की गई. नसरुल्लागंज तहसील अंतर्गत नौ जन शिक्षा केंद्र में लगभग 20 ऐसे स्कूल हैं, जिनमें शिक्षक नहीं हैं. वहीं जब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एसएस बिसेन से बात की गई, तो उनका कहना है कि जल्द ही शिक्षक की व्यवस्था कर दी जाएगी.

आधा सत्र खत्मा होने का आया है और अभी भी शिक्षकों की व्यवस्था नहीं हुई. ऐसे बच्चे किसी तरह पढ़ाई कर रहे होंगे, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे पहले कुछ शालाएं अतिथि शिक्षक के भरोसे चल रही थीं. लेकिन उनकी भर्ती भी बंद कर दी गई है.

Last Updated : Oct 7, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details