सागर। शहर के रहवासियों को एक बार फिर तेंदुए की दहशत से रूबरू होना पड़ रहा है. शहर के नजदीक हफसिली गांव में पहाड़ी पर तेंदुआ देखा गया है. गांव सागर शहर से महज पांच किलोमीटर दूरी पर है. यह इलाका नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं.
कहां देखा गया तेंदुआ
सागर-खुरई मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी के नजदीक हफसली गांव में गुरुवार शाम तेंदुए को देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने बाघ की तत्काल जानकारी स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया को दी. उन्होंने जिला कलेक्टर दीपक सिंह से बात करते हुए तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचवाया. टीम ने सभी ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा है. वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश तो कर रही है, लेकिन सुबह होने के बाद टीम तेंदुए की तलाश में तेजी लाएगी.