सागर।शहर से महज सात किलोमीटर की दूरी पर तेंदुए के देखे जाने से दहशत फैल गई है. पिछले कई दिनों से रतौना गांव के आसपास तेंदुए के देखे जाने की खबर मिल रही थी. शुक्रवार को फिर रतौना के लाल पहाड़ी इलाके में तेंदुआ देखा गया. जिसकी खबर वन विभाग को दी गई है. फिलहाल दक्षिण वन मंडल की रेस्क्यू टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है.
- पिछले कई दिनों से फैली है तेंदुए की दहशत
दरअसल, सागर शहर से महज 7 किलोमीटर दूर भोपाल रोड पर रतौना गांव मैं तेंदुए की दहशत फैली हुई है. गुरुवार को यहां पर एक तेंदुआ जंगल से लगे इलाके में अपने तीन शावकों के साथ देखा गया था. उसके बाद शुक्रवार को फिर तेंदुए के दिखने जाने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को खबर दी है. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने रत्ना पहुंचकर गांव से लगे लाल पहाड़ी इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यहां पर सर्चिंग के दौरान तेंदुआ जंगल की तरफ भागता हुआ दिखाई दिया है.