मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सरकार ने किसानों की छाती पर मारी थी गोली- कमलनाथ - शिवराज

सागर के मालथौन में सभा करने पहुंचे सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में आते ही किसानों का कर्ज माफ किया है. अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ है. आचार संहिता हटते ही सभी किसानों का कर्जमाफ किया जाएगा.

कमलनाथ, मुख्यमंत्री

By

Published : May 5, 2019, 7:11 PM IST

सागर। सागर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभु सिंह ठाकुर के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. बीजेपी ने ऐसा प्रदेश सौंपा जो अपराध, बेरोजगारी, बलात्कार और भ्रष्टाचार में नंबर बन था, लेकिन अब कमलनाथ की सरकार है. अब कोई चिंता नहीं करना. अपराध और भ्रष्टाचारियों को अब बख्सा नहीं जाएगा.

सागर के मालथौन में सभा करने पहुंचे सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में आते ही किसानों का कर्ज माफ किया है. अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ है. आचार संहिता हटते ही सभी किसानों का कर्जमाफ किया जाएगा. शिवराज सिंह चिल्ला रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज ने किसान के पेट पर लात और छाती पर गोली मारी और कहते थे किसान का बेटा हूं.

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी है. नौ जवान फ्री घूम रहा है, उसके सामने अंधेरा है. क्षेत्र में उद्योग नहीं लगे. मोदी जी कहते थे युवाओं को रोजगार दिये जाएंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. कमलनाथ ने कहा कि मोदीजी आज युवाओं की बात नहीं कर रहे है. पिछले चुनाव में मोदीजी ने सालाना 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला.

कमलनाथ ने पूछा कि अच्छे दिनों का क्या हुआ. इसका जवाब मोदीजी नहीं दे रहे. इसलिये जनता कह रही है कि मोदीजी के आखिरी दिन आ रहे हैं. सीएम कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी ने जब पैंट-पजामा पहनना नहीं सीखा था, तब नेहरू और इंदिरा जी ने देश की फौज बनायी थी. एयर स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि मोदीजी सर्जिकल स्ट्राइक बताइये. मोदी जी ने युवाओं पर सर्जिकल स्ट्राइक की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details