मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोती नगर थाना पुलिस ने जब्त की 30 पेटी अवैध शराब, दो गिरफ्तार - moti nagar thana

सागर में अवैध शराब से भरी एक गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है, पुलिस ने इस वाहन से 30 पेटी अवैध शराब बरामद की है. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है. मामले में दो आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं.

accuse with police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 20, 2020, 10:25 PM IST

सागर।जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह पर लगातार शिकंजा कसते हुए सागर पुलिस छापामार और वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. मोती नगर थाना पुलिस में मुखबिर की सूचना पर बीना की ओर से आ रही एक लग्जरी चार पहिया वाहन की तलाशी ली, जिसमें पुलिस को 30 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है., जब्त की गई शराब की कीमत बाजार में करीब 1 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है.

मोती नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि बीना से एक कार जो इंदौर पासिंग बताई जा रही है, उसमें अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. टिप के आधार पर सागर की मोती नगर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक कर तलाशी ली, जांच के दौरान कार से 30 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. गाड़ी में मिली शराब के बारे में कार में बैठे ड्राइवर और उसके साथी दोनों ही नहीं बता सके, दोनों के पास शराब के ट्रांसपोर्टेश का कोई लाइसेंस नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने वाहन सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी सहित 30 पेटी अवैध शराब जब्त कर ली गई, फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि जिले में शराब का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. जिस पर शिकंजा कसने के लिए सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पुलिस को सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. एसपी के आदेश के बाद से ही पुलिस एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाईयां कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details