मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड का हुआ लोकार्पण,स्टाफ की कमी बरकरार

सागर के सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम सहित आठ वेंटिलेटर की सुविधा युक्त आईसीयू वार्ड का लोकार्पण हुआ है. सब सुविधा से युक्त आईसीयू तो मिल गया लेकिन अस्पताल में स्टाफ की कमी अभी भी बरकरार है. सागर विधायक और सांसद ने सरकार से बात कर जल्द स्टाफ नियुक्ति का करने का आश्वासन दिया.

ICU वार्ड
ICU वार्ड

By

Published : Feb 22, 2021, 1:10 PM IST

सागर। कोरोना संक्रमण काल में सागर जिला चिकित्सालय को लगभग डेढ़ करोड़ की राशि से निर्मित 19 बिस्तर का आईसीयू नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा अक्टूबर में तैयार कर सौंप दिया गया था, लेकिन स्टाफ की कमी और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अलग से कोविड-19 अस्पताल होने की वजह से इसे शुरू नहीं किया गया था. लेकिन अब इस 19 बिस्तर के आईसीयू का लोकार्पण सांसद राज बहादुर सिंह और सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया गया. हालांकि फिलहाल आईसीयू में स्टाफ की कमी बरकरार है.

सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम

विधायक शैलेंद्र जैन ने दिया आश्वासन

सागर जिला चिकित्सालय में अब तक आईसीयू वार्ड उपलब्ध नहीं था. जिससे गंभीर मरीजों को या तो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ता था, या फिर उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल का सहारा लेना पड़ता था. लेकिन लंबे समय बाद अब जरा चिकित्सालय को सर्व सुविधा युक्त 19 बिस्तर वाला आईसीयू उपलब्ध कराया गया है. जिसमें सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम के साथ ही आठ वेंटीलेटर भी मौजूद है. हालांकि आईसीयू को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्टाफ की कमी अभी भी बरकरार है. गंभीर मरीजों के लिए डॉक्टरों की कमी को लेकर सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने जल्द ही सरकार से इस विषय में बात करने का आश्वासन दिया.

सागर विधायक शैलेंद्र जैन

स्टाफ की कमी बरकरार

गौरतलब है कि सागर जिला चिकित्सालय में अब तक आईसीयू का ना होना एक बहुत बड़ी कमी थी. जो फिलहाल दूर हो गई है. इससे गंभीर बीमार मरीजों को निजी अस्पतालों में नहीं भागना होगा और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भी भार कम होगा. हालांकि जब तक आईसीयू में पर्याप्त स्टाफ नहीं होता तब तक एसआईसीयू का सही मायनों में सदुपयोग नहीं हो सकेगा. क्योंकि सागर में स्वास्थ्य व्यवस्था का अभाव है ऐसे में जरूरी है कि सरकार स्टाफ की पूर्ति कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें.

आईसीयू वार्ड का हुआ लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details