सागर।मौसम के अचानक बदले मिजाज के चलते बुंदेलखंड में गर्मी कहर बरपा रही है. हालात ये हैं कि बुंदेलखंड में तापमान 40 के इर्द-गिर्द पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि सूरज के उत्तरायण होने के अलावा राजस्थान, गुजरात की तरफ से चल रही गर्म हवाओं के कारण ऐसे हालात बने हैं. पिछले 3 दिनों में तापमान करीब 40 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि बुधवार को 43.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. जोकि सामान्य से 8 डिग्री से भी ज्यादा है. मौसम विभाग का कहना है कि 5 डिग्री के आसपास का अंतर लू की श्रेणी में आता है.
बुंदेलखंड में पिछले चार दिनों में बदला मौसम का मिजाज
बुंदेलखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है. गर्मी का आगाज ऐसा है, जो भविष्य में तेज गर्मी के संकेत दे रहा है. हालात ये हैं कि सागर संभागीय मुख्यालय पर 28 मार्च से तापमान 43.3 डिग्री के करीब पहुंच गया है. तापमान में ये बदलाव 8 डिग्री से ज्यादा बताया जा रहा है. लगातार चार दिन तक ऐसा तापमान रहने पर मौसम विभाग इसे लू के समकक्ष मानते हैं.
सागर संभागीय मुख्यालय का पिछले 3 दिन का तापमान
- 28 मार्च 2021 - 39.8 डिग्री
- 29 मार्च 2021 - 40.2 डिग्री
- 30 मार्च 2021 - 40.0 डिग्री
- 31 मार्च 2021- 43.3 डिग्री