मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटवारियों की हड़ताल को गोपाल भार्गव ने बताया कमलनाथ सरकार की साजिश, लगाए गंभीर आरोप - Leader of Opposition Gopal Bhargava

पटवारियों की हड़ताल को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए बड़ा आरोप लगया है.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

By

Published : Oct 6, 2019, 6:36 AM IST

सागर। पटवारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल मध्यप्रदेश में जारी है. इसी बीच नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने पटवारियों की हड़डताल को कमलनाथ सरकार की साजिश बताया है. गोपाल भार्गव ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करना चाहती. बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा भी नहीं देना चाहती.

गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर लगाए आरोप

गोपाल भार्गव ने कहा कि इसलिए रणनीति के तहत मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के सभी पटवारियों को भ्रष्ट बता दिया और वे हड़ताल पर चले गए. ऐसे में बाढ़ से चौपट हुई फसलों का सर्वे नहीं हो पा रहा है, जिससे किसान परेशान है. गोपाल भार्गव ने आरोप लगाया कि कमनलाथ सरकार नहीं चाहती कि किसानों को राहत राशि और मुआवजा मिले. इसलिए पटवारियों को लेकर इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं.

किसानों की आत्महत्या पर उन्होंने कहा कि किसान सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते कर्ज में डूबे कई किसानों ने आत्महत्या कर ली. गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार से किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही कहा कि पटवारियों की हड़ताल पर जल्द ही रोक लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details