मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना घटना की पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने की निंदा, कहा- नहीं बर्दाश्त करेंगे दमनकारी नीति - दलित किसान दंपत्ति पर पुलिस बर्बरता

गुना में दलित किसान दंपत्ति पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण किये गए लाठीचार्ज की घटना का एमपी कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस तरीके की दमनकारी नीति को प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Former Minister Surendra Chaudhary
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

By

Published : Jul 16, 2020, 2:44 AM IST

सागर। गुना जिले के थाना केंट अन्तर्गत जनकपुर चक निवासी दलित किसान दंपत्ति पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण किये गए लाठीचार्ज की घटना की एमपी कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है, ये कैसा जंगल राज है.

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार का जमीन सम्बंधी कोई शासकीय विवाद है, तो उसे कानूनन हल किया जा सकता है, लेकिन इस तरह कानून हाथ में लेकर दलित दम्पति और उनके परिजनों और मासूम बच्चों तक की इतनी बेरहमी से पिटाई करना यह कहां का न्याय है.

चौधरी ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरीके की दमनकारी नीति को कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई के साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details