मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी के बाद मास्क बना रहीं आरक्षक की विजयवर्गीय ने की तारीफ, कहा- इनके जज्बे को सलाम

सागर के खुरई देहात थाने में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने अपने थाने के पुलिसकर्मियों और गरीब जनता के लिए मास्क बनाकर लोगों का दिल जीत लिया है. आम लोगों की चिंता करने वाली महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया अपनी ड्यूटी करने के बाद अपने घर पहुंचकर मास्क बनाती हैं.

Srishti Shrotia, a female constable posted at Sagar's Khurai country station, is making a mask
सागर के देहात थाने में तैनात महिला आरक्षक सृष्टि आम लोगों के लिए बना रही मास्क

By

Published : Apr 5, 2020, 11:04 AM IST

सागर। कोरोना वायरस के चलते देश में मास्क विक्रेताओं ने कीमत बढ़ा दी है. ऐसे हालात में सुबह-शाम सड़कों पर रहकर लोगों की मदद करने वाली सागर के खुरई देहात थाने में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने अपने थाने के पुलिसकर्मियों और गरीब जनता के लिए मास्क बनाकर लोगों का दिल जीत लिया है. आम लोगों की चिंता करने वाली महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया अपनी ड्यूटी करने के बाद अपने घर पहुंचकर मास्क बनाती हैं और फिर इसे निशुल्क लोगों को बांटती हैं.

सागर के देहात थाने में तैनात महिला आरक्षक सृष्टि आम लोगों के लिए बना रही मास्क

सृष्टि के काम की तारीफ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने की है उनका कहना है कि सागर जिले के खुरई थाने की महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया की लगन को सलाम, ये अपनी ड्यूटी निभाती हैं, फिर घर में मास्क बनाती हैं, ख़ास बात ये कि वे मास्क बेचती नहीं, बल्कि स्टॉफ और जनता को बांट रही हैं. थाने का अधिकांश स्टॉफ यही मास्क उपयोग कर रहा है.

सागर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि महिला आरक्षक सृष्टि पहले दिनभर 8 से 10 घंटे लोगों की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात रहती हैं. इसके बाद घर जाकर कोरोना वायरस को मात देने के लिए मास्क बनाने का काम करती हैं. श्रुति प्रतिदिन 60 मास्क बनाती हैं. जिसे जरूरतमंद लोगों को निशुल्क बांटती हैं. महिला आरक्षक सृष्टि के मास्क बनाने की इस पहल का पुलिसकर्मी सहित आम लोग भी जमकर सराहना कर रहे हैं.

खुरई के देहात थाने में तैनात सृष्टि का कहना है कि रोजाना पुलिस की ड्यूटी करने के बाद जो समय मिलता है घर जाकर रोजाना सिलाई मशीन से मास्क बनाती हूं. उन्होंने कहा कि देश में महामारी का रूप ले रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. इसलिए मैं रोजाना मास्क बनाती हूं ताकि लोग समझें कि मास्क लगाना कितना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details