मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर: किसान आंदोलन की चिंगारी बुंदेलखंड तक पहुंची, किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन - Indian Farmers Union

किसान आंदोलन की चिंगारी अब बुंदेलखंड क्षेत्र तक भी पहुंची गई है, जहां किसान यूनियन के सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द मांगें पूरी करने की बात कही है.

Farmers union submitted memorandum
किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 4, 2020, 9:52 AM IST

सागर। कृषि कानून के खिलाफ जगह-जगह पर किसानों द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन की आग की चिंगारी बुंदेलखंड में भी सुलगने लगी है. जिले के बीना क्षेत्र में बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से जल्द ही किसानों की मांगे पूरी करने की बात कही गई. साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर दिल्ली जाने की चेतावनी भी दी गई.

बता दें कि, किसान अपनी मांगों के लिए कई दिनों से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं. उनके समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने राज्यपाल के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान जल्द ही किसानों की मांगें पूरी नहीं होने पर बीना और सागर से 50 ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से दिल्ली के लिए रवाना होने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details