सागर। मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं रहे हैं. ताजा मामला सागर जिले के बहरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक नाबालिग के साथ पड़ोस के रहने वाले युवक ने रेप कर दिया. पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
घर के बाहर सो रही नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - accused arrested
सागर में एक दरिंदे ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
sp amit shanghi
सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि के बहरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिक से रेप की घटना हुई है. मासूम बच्ची अपने परिजनों के साथ घर के आंगन में सोई हुई थी, तभी गांव का ही रहने वाला आरोपी वहां आया और बच्ची का मुंह दबाकर उसे पास के खतों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
जब नाबालिग लौटकर घर आई, तब उसने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया, साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.