सागर।मालथौन थाना छेत्र के हिन्नौद बम्होरी हुड्डा गांव में शोले फिल्म का एक नजारा देखने मिला. जहां शोले का वीरू बना एक किसान शुक्रवार सुबह 80 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. वहीं शुक्रवार सुबह पेड़ पर चढे़ किसान को खासी मशक्कत के बाद पेड़ से शनिवार करीब 2 बजे उतारा जा सका.
इस वजह से 'वीरू' बन गया बुजुर्ग किसान
सागर में एक किसान शोले का वीरू बन गया और 80 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया. किसान अपनी मांगे पूरी कराने के लिए पेड़ पर चढ़ा था और मांगे पूरी ना होने पर आत्महत्या की धमकी देने लगा.
दरअसल, इस किसान का नाम उत्तम सिंह है, जिसका अपनी बहु से किसी बात को लेकर कुछ महिने पहले विवाद हुआ था. जिसके बाद उसकी बहू ने थाने में ससुर के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं किसान का बेटा भी कई महिने पहले से लापता है. ग्रामीणों ने किसान से उसकी तेरहवीं करने की बात कही तो किसान ने बेटे की लाश नहीं मिलने तक तेरहवीं करने से मना कर दिया.
जिस पर उसका गांव वालों ने बहिष्कार कर दिया था. इन्ही बातों से परेशान किसान शुक्रवार सुबह पेड़ पर चढ़ गया. किसान पेड़ पर चढ़कर बहु से शिकायत वापस लेने और गांव वालों से बहिष्कार का फैसला वापस लेने की बात पर अड़ गया. गांव में कई लोगों का दावा है कि किसान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. किसान का बेटा ट्रक में क्लीनर का काम करता था, जो अचानक कई महीनों से घर नहीं लौटा है.