मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, हादसे में कार चालक की मौत - कार एक्सीडेंट

नेशनल हाईवे 44 से आज एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां अचानक डिवाइडर से टकराने से कार में आग लग गई, जिसके चलते कार चालक पति की जलकर मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

कार एक्सीडेंट
कार एक्सीडेंट

By

Published : Apr 30, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 7:24 PM IST

सागर। नेशनल हाईवे 44 पर आज एक सड़क हादसे में पति की जलकर मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. ये भीषण हादसा तब हुआ जब पति-पत्नी कार में सवार होकर नेशनल हाईवे 44 पर जा रहे थे. इस दौरान अचानक डिवाइडर से कार टकरा गई और उसमें आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कार चला रहे व्यक्ति की ड्राइवर सीट पर ही मौत हो गई है. वहीं, कार में सवार पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई. पत्नी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

कार एक्सीडेंट

डिवाइडर से टकराई कार और पकड़ ली आग
दरअसल, बहेरिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर साईं खेड़ा और लिधौरा हाथ के बीच ये हादसा हुआ था. कार चला रहे साजिद खान को इतना भी मौका नहीं मिला कि वह अपनी जान बचाने के लिए कुछ कर पाते. आग इतनी तेज थी कि साजिद खान ड्राइवर सीट पर ही जल गए. इस घटना में साजिद खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रिजवाना गंभीर रूप से झुलस गई. फिलहाल, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.


इश्क की आग में खाक आशियाना! प्रेमी के साथ भागी नाबालिग तो दबंगों ने फूंक दिये 12 घर



स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया

बता दें कि साजिद खान टीकमगढ़ की एसबीआई कॉलोनी के रहने वाले हैं. वह अपनी पत्नी रिजवाना खान के साथ सागर से सुरखी जा रहे थे. तेज गति से जा रही कार अचानकर डिवाइडर से टकरा गई और ये हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कार ने इतनी तेजी से आग पकड़ी की कार चला रहे युवक को बचाने का मौका ही नहीं मिला. बताया जा रहा है कि कार में गैस किट लगी थी और संभावना है कि इसी वजह से इतनी तेजी से आग लगी है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details