सागर। नेशनल हाईवे 44 पर आज एक सड़क हादसे में पति की जलकर मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. ये भीषण हादसा तब हुआ जब पति-पत्नी कार में सवार होकर नेशनल हाईवे 44 पर जा रहे थे. इस दौरान अचानक डिवाइडर से कार टकरा गई और उसमें आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कार चला रहे व्यक्ति की ड्राइवर सीट पर ही मौत हो गई है. वहीं, कार में सवार पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई. पत्नी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
डिवाइडर से टकराई कार और पकड़ ली आग
दरअसल, बहेरिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर साईं खेड़ा और लिधौरा हाथ के बीच ये हादसा हुआ था. कार चला रहे साजिद खान को इतना भी मौका नहीं मिला कि वह अपनी जान बचाने के लिए कुछ कर पाते. आग इतनी तेज थी कि साजिद खान ड्राइवर सीट पर ही जल गए. इस घटना में साजिद खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रिजवाना गंभीर रूप से झुलस गई. फिलहाल, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.