मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बावजूद मंदिर में अंदर से ताला लगाकर कर रहे थे पूजा, दो पक्षों में हुई मारपीट

सागर में महावीर जयंती के मौके पर एक मंदिर में पूजा करने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

despite of lockdown devotees were worshiping in temple
मंदिर में पूजा को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Apr 7, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 10:18 AM IST

सागर।महावीर जयंती के दिन शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जैन मंदिर में जैन समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े का कारण भगवान की पूजा करना था. दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट की आ गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

मंदिर में पूजा को लेकर दो पक्षों में मारपीट

मंदिर में पूजा करने को लेकर हुआ विवाद

लॉकडाउन के बावजूद और जैन समाज के धर्म गुरुओं के मना करने के बाद भी सोमवार को महावीर स्वामी की जयंती पर जैन समाज के कुछ लोग सागर के कोतवाली थाना अंतर्गत आदिनाथ दिगम्बर गोदरे मंदिर में पूजा कर रहे थे. मंदिर में एक पक्ष के लोग अंदर से ताला लगाकर भगवान की पूजा कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने भी अंदर जाने की कोशिश की, जिस पर विवाद हुआ और मारपीट तक हो गई.

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षो कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के उलंघन को लेकर जांच करवाई जा रही है, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 7, 2020, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details