सागर।महावीर जयंती के दिन शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जैन मंदिर में जैन समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े का कारण भगवान की पूजा करना था. दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट की आ गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
मंदिर में पूजा को लेकर दो पक्षों में मारपीट मंदिर में पूजा करने को लेकर हुआ विवाद
लॉकडाउन के बावजूद और जैन समाज के धर्म गुरुओं के मना करने के बाद भी सोमवार को महावीर स्वामी की जयंती पर जैन समाज के कुछ लोग सागर के कोतवाली थाना अंतर्गत आदिनाथ दिगम्बर गोदरे मंदिर में पूजा कर रहे थे. मंदिर में एक पक्ष के लोग अंदर से ताला लगाकर भगवान की पूजा कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने भी अंदर जाने की कोशिश की, जिस पर विवाद हुआ और मारपीट तक हो गई.
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षो कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के उलंघन को लेकर जांच करवाई जा रही है, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.