सागर। जिले के बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक राकेश राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई. देर शाम ड्यूटी करने के बाद आरक्षक अपने शासकीय आवास पहुंचा. जहां अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों एवं अन्य पुलिस के सिपाही शासकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा लेकर पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान आरक्षक ने दम तोड़ दिया.
सागर के बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक की हार्ट अटैक से हुई मौत - निवासी
सागर जिले के बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक राकेश राय की हार्ट अटैक से मौत हो गई. आरक्षक गुलगंज गांव, जिला छतरपुर का निवासी है. जो सागर जिले के बंडा थाने में पदस्थ था.
ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर ने अपने सीनियर डॉक्टर एमएल जैन को बुलाया, जिसके बाद डॉक्टर ने करीब घंटे भर तक तमाम तरह की कोशिश की. लेकिन आरक्षक को बचाया नहीं जा सका. आरक्षक महज़ 35 साल का था. इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत पर सभी हैरान है.
कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित कानून व्यवस्था का पालन करवाना पुलिस के अहम ज़िम्मेदारी है, जिसमें पूरा पुलिस विभाग जी जान से लगा है. ऐसे में ड्यूटी से लौटे पुलिस जवान की मौत ने सभी को स्तब्द्ध कर दिया है.