मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में जिला स्तरीय किसान आंदोलन करेगी कांग्रेस

सागर में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में सागर की जिला कांग्रेस कमेटी सोमवार को आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर इस कानून के खिलाफ विरोध दर्ज करेगी.

Congress party meeting
कांग्रेस पार्टी की बैठक

By

Published : Jan 10, 2021, 10:59 PM IST

सागर।11 जनवरी को कांग्रेस किसानों के समर्थन में और केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए सभी नए कृषि कानून के विरोध में अपना विरोध दर्ज करवाएगी. धरना प्रदर्शन की जानकारी सागर के जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने दी. उन्होंने दावा किया कि धरना प्रदर्शन और आंदोलन में बड़ी संख्या में किसान भी शिरकत करेंगे. वहीं कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानों के हक के लिए इस आंदोलन में शामिल होंगे.

व्यापारियों को लाभ पहुंचाने वाला कानून

कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने केंद्र सरकार की कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार आम आदमी और किसानों के हित में कानून होने का दावा कर रही है.

जबकि यह कानून सीधे तौर पर बड़े-बड़े उद्योगपति और व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं. यही वजह है कि किसान इस काले कानून का विरोध कर रहे हैं. किसान आंदोलन की स्थिति बहुत उग्र हो चुकी है देशभर के किसान भाइयों ने अब ठान लिया है कि चाहे किसी भी हद तक जाना पड़े वह इन काले कानूनों को वापस करवा कर रहेंगे. कांग्रेस भी देश के किसानों के साथ हैं और उन्हीं के समर्थन में जिला स्तर पर ये आंदोलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details