सागर। एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर बुधवार को अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे. यहां कुछ देर रुकने के बाद दमोह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए. सागर में संजय कपूर ने शिवराज सरकार के एक साल को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले एक साल से प्रदेश की जनता परेशान और दुखी है. जन मानस को परेशान करने के लिए शिवराज सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने दावा किया है कि दमोह उप चुनाव में जनता कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाएगी.
दमोह में जनता भाजपा को सिखाएगी सबक
राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा शासित शिवराज सरकार के एक साल में प्रदेश के हालत बद से बदतर हो गए हैं. प्रदेश की जनता पिछले एक साल से बेहद परेशान और दु:खी है. यहां की जनता सुकून और बदलाव के लिए छटपटा रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है और इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आम जन मानस की धारणा दमोह उपचुनाव में सामने आने वाली है और यहां कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा.