सागर।CM शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को सागर पहुंचे. सदर इलाके में कजली वन मैदान पर आयोजित 'संत रविदास महाकुंभ' में 291 करोड़ लागत की बंडा-शाहगढ़ जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन एवं कलश यात्रा का शुभारंभ किया. इसके बाद सीएम जनता और किसानों से संवाद करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने सागर में आयोजित 'संत रविदास महाकुंभ' कार्यक्रम स्थल पर जिले में निर्मित कृषि उपकरण, 'एक जिला एक उत्पाद' एवं महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
चुनावी साल में बड़ा महाकुंभ: चुनावी साल में बुंदेलखंड के दलित वोट बैंक को रिझाने के लिए 8 फरवरी को सागर में भारतीय जनता पार्टी संत रविदास जयंती के अवसर पर रविदास महाकुंभ का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी शिरकत की. इसके अलावा भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
MP News: अवैध कॉलोनियों में रहने वाले गरीबों को सरकार देगी बड़ी राहत, कल आएगा कैबिनेट में प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ पहुंचे सीएम शिवराज, बोले- रायपुर की धरती अपनी ही लगती है
हजारों लोग हुए शामिल:इससे पहले सीएम कजली वन मैदान में आयोजित इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए एमआरसी हेलीपैड पर पहुंचे जहां स्थानीय नेताओं और सरकार के मंत्रियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत ने उनकी आगवानी की. बता दें कि संत रविदास जंयती के अवसर पर सागर में संत रविदास महाकुंभ का आयोजन किया गया है. संत रविदास महाकुंभ में सागर और आसपास के जिलों के हजारों लोगों शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल पर संत रविदास के जीवन दर्शन, विचार, शिक्षाएं और उनके संदेश पर भव्य प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमआरसी हेलीपेड से कजलीवन पहुंच कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी में खुरई में बनने वाले कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया है. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित किए जाने वाले उपयोगी उत्पाद एवं सामग्री के स्टॉल भी लगाये गए हैं.
चुनावी साल में दलित वोट जुटाने की कवायद: सागर में आयोजित रविदास महाकुंभ चुनावी साल में बुंदेलखंड की दलित वोटों को भाजपा के पक्ष में लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. बुंदेलखंड के 6 जिलों में करीब 25 फ़ीसदी दलित वोट हैं, जिनमें रविदास के अनुयायियों की संख्या करीब 17% हैं. अगर रविदास के अनुयाई दलित वोट भाजपा के पक्ष में आते हैं, तो मिशन 2023 फतह करने में भाजपा के लिए आसानी होगी और बुंदेलखंड में अपना गढ़ बचाने में भी सफलता मिलेगी. बुंदेलखंड में मुख्य तौर पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं में अहिरवार और जाटव समाज की अधिकता है. अहिरवार और जाटव समाज संत रविदास के अनुयाई हैं, ऐसे में रविदास के नाम पर महाकुंभ का आयोजन कर भाजपा दलित वोट अपनी तरफ लाना चाहती है.
कलेक्टर ने लिया था तैयारियों का जायजा:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल कजली वन पहुंचकर तैयारियों का कलेक्टर दीपक आर्य एवं नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला ने जायजा लिया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सागर आगमन को देखते हुए कजली वन मैदान कार्यक्रम स्थल एवं एमआरसी हेलीपैड का निरीक्षण किया था. कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि पार्किंग स्थल की अलग-अलग तैयारी की गई हैं, जिसमें बड़े वाहन अलग एवं छोटे वाहन अलग पार्क किए जाएंगे.