सागर।अयोध्या में पांच अगस्त को श्री राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सागर के युवाओं में भी जश्न का माहौल है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के बीच चकराघाट पर भगवान श्री रामचंद्र की स्तुति गाकर और दीपक जलाकर भगवान का जयकारे लगाते हुए जश्न मनाया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी तादात में पुलिस बल तैनात रहा. हालांकि सभी कार्यकर्ता शालीनता और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दीपोत्सव मनाते नजर आए.
भाजयुमो ने राम मंदिर भूमि पूजन का मनाया जश्न, दीपोत्सव का किया आयोजन - भारतीय जनता युवा मोर्चा
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास को लेकर सागर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया. सभी लोगों ने भगवान राम की स्तुति गाते हुए दीपक जलाए.
इस दौरान लगातार बारिश भी होती रही, हालांकि बारिश से भी इन युवाओं का जोश ठंडा नहीं हुआ और वे हर्षोल्लास से दीपोत्सव मनाते रहे. भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अर्पित पांडे ने इस दौरान कहा कि इस श्री राम मंदिर के लिए कई लोगों ने संघर्ष किया.
लाखों लोगों की कोशिश का परिणाम है कि अब सालों बाद भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु होने वाला है. यह पहला कदम है, जब हम रामराज्य की स्थापना की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन देश का हर एक शख्स श्री रामचंद्र के आदर्शों का पालन करने लगेगा, तब देश में फिर रामराज्य स्थापित होगा.