मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागरः बस और कार में भिड़ंत, 1 की मौत 8 घायल - road accident in sagar

बीना के पास बस ने कार को टक्कर मार दी. जिसके चलते कार में सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना में कुल 8 लोग घायल हैं.

http://10.10.50.75:6060//finalout2/madhya-pradesh-nle/thumbnail/20-January-2021/10314517_676_10314517_1611153165660.png
http://10.10.50.75:6060//finalout2/madhya-pradesh-nle/thumbnail/20-January-2021/10314517_676_10314517_1611153165660.png

By

Published : Jan 21, 2021, 2:46 AM IST

सागर। बुधवार सुबह बीना के पास तेज रफ्तार बस ने ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी. इसके बाद अनियंत्रित बस भी खेत में पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 अन्य घायल हैं.

घटना सुबह 8.30 बजे बीना के पास बारधा व कुरूवा गांव के बीच हुई. हादसे की वजह घना कोहरा बताई जा रही है. घटना के बाद बस चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को बीना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी.

कार में एक फैमिली मौजूद थी. जो बीना से सागर जा रहे थे. इसी समय सागर से बीना की ओर जा रही बस के चालक ने बारधा-कुरूवा गांव के बीच एक ट्रक को ओवरटेक किया. कोहरा घना होने से बस चालक को सामने से आ रही कार नहीं दिखी और तेज रफ्तार बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी. कार में सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसकी पहचान बाबूलाल समैया के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details