सागर। शहर की पहचान कही जाने वाली लाखा बंजारा झील की खूबसूरती आज से और बढ़ गई है. आज अटल पार्क का लोकार्पण किया गया. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक भव्य कार्यक्रम में इस पार्क का लोकार्पण किया. अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर इस पार्क में सेहत बनाने मनोरंजन और खानपान की तमाम व्यवस्थाएं हैं.
9 एकड़ में बना है खूबसूरत अटल पार्क
केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत बनाए गए, इस पार्क में मनोरंजन, खानपान और सेहत बनाने के तमाम इंतजाम है. पार्क में एक लंबा साइकिल ट्रैक बनाया गया है, तो अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर स्विमिंग पूल का भी निर्माण किया गया है. पार्क में दिव्यांगों के मनोरंजन के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इसके अलावा खाने-पीने के लिए चौपाटी बनाई गई है, तो सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग से मंच बनाया गया है. इस पार्क में जल्द ही ओपन एयर थिएटर की भी शुरुआत हो जाएगी. पार्क का लोकार्पण करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि इस पार्क को बड़े शहरों की तर्ज पर सजाया और संवारा जाएगा और सागर वासियों को इसमें तमाम वह सुविधाएं दी जाएंगी, जो एक अत्याधुनिक पार्क में होनी चाहिए.