मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में मिले 19 नए कोरोना मरीज, अब तक 355 संक्रमित

सागर जिले में कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है.

19 corona patients found in sagar
सागर जिला अस्पताल

By

Published : Jun 29, 2020, 1:29 PM IST

सागर। जिले में कोरोना के मरीज फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. रविवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 19 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. बीएमसी की वायरोलॉजी रिपोर्ट के अनुसार 19 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि अस्पताल में भर्ती ढाना के 54 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. सागर में कोरोना संक्रमण से अब तक 21 मौत हो चुकी है.

जिले में अनलॉक वन के बाद से कोरोना संक्रमण का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जहां एक दिन में एक साथ इतने संक्रमित मिले हैं. इन मामलों के साथ सागर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 355 हो गई है. पिछले तीन दिनों में ही लगभग तीस संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें थोक किराना दुकानदार से लेकर न्यायालय का क्लर्क और चाट की दुकान लगान वाले तक शामिल हैं.

इसके अलावा सागर के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच प्रशासन ने तेजी से बढ़ते मामलों पर विराम लगाने की रणनीति बनाना शुरु कर दिया है. इसके तहत जिले में सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन लगाने की योजना बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details