मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया थाने का घेराव, जताई हत्या की आशंका - Youth dies in road accident

सड़क हादसे के बाद एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजों ने हत्या की आशंका जताते हुए मऊगंज पुलिस थाने का घेराव किया और जांच की मांग की. इस दौरान परिजनों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी की गई. पढ़िए पूरी खबर...

Man died in road accident in rewa
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Sep 23, 2020, 4:54 PM IST

रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र के दुग्गवा बायपास स्थित एक ढाबे के पास मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक पड़ा मिला. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. बुधवार को परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने का घेराव किया.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दो युवक बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गए. किसी ने परिजनों से युवक की हत्या होने की बात कह दी. हत्या की आशंका को लेकर मृतक दीपक साकेत के परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

मऊगंज पुलिस थाना पहुंचे परिजनों और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी की गई. पुलिस ने जब मृतक के साथी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे, जिसके बाद मामला शांत हुआ. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पंचनामा के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details