रीवा। जिले के पनवार थाना क्षेत्र के नष्टिगवां गांव में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे भी चलाए, जिससे थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं. घायल थाना प्रभारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
रीवा:पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, वाहन भी तोड़े
जिले के नष्टिगवां गांव में कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान गांव वालों ने पुलिस के वाहन में भी तोड़फोड़ की.
कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने गई पुलिस की टीम पर हमला
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 25 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है.कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है. लोगो को आए दिन समझाइश देते हुए उनसे घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसी को लेकर पुलिस की टीम नष्टिगवां गांव में भी कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया.
12 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि सूचना के आधार पर नष्टिगवां गांव में कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करते हुए खुली हुई दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान गांव वालों ने विवाद की स्थिति पैदा की , जिसके बाद देखते ही देखते गांव के लोगों ने लाठी-डंडों के साथ पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर दिया. वहीं, पुलिस के वाहन में भी तोड़फोड़ की.