रीवा। जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक शख्स पिछले 48 सालों से जाग रहा है. हम बात करने जा रहे है रीवा के मोहनलाल द्विवेदी की जो पिछले 48 सालों से नही सोए हैं. ऐसा भी नही की उन्हें किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी हो जिससे वह दिन रात लगातार पिछले 48 सालों से जाग रहे हो. मोहनलाल दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े महानगरों के अस्पतालों में डॉक्टरों से अपनी इस अनोखी बीमारी का इलाज भी करवाया है, लेकिन किसी भी डॉक्टर को यह पता नहीं लग पाया कि उन्हें बीमारी क्या है.
48 साल से नहीं सोए हैं मोहनलाल
रीवा शहर के चाणक्यपुरी कालोनी के रहने वाले रिटायर्ड ज्वाइंट कलेक्टर 71 वर्षीय मोहनलाल द्विवेदी ने साइंस को पूरी तरह से मात दे दी है. मेडिकल साइंस का कहता है की हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए दिनके 24 घंटे के दरमियान 6 से 8 घंटे नींद लेना बहुत ही आवश्यक है. जबकि मोहनलाल द्विवेदी ने 48 सालो में एक पल के
लिए भी नही सोए हैं. यह बात सुनकर हर कोई हैरान और चकित है कि भला ऐसे कैसे संभव हो सकता है.
पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं मोहनलाल
मोहनलाल ने दावा किया है कि वह पिछले 48 सालों से बिल्कुल भी नही सोए हैं, इसके बावजूद भी उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हुई और वह पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जी रहे है. उनकी भी दिनचर्या आम इंसानों के तरह सामान्य है. वहीं देखा जाए तो मोहनलाल द्विवेदी की पत्नी नर्मदा द्विवेदी और बेटी प्रतिभा भी दिन के 24 घंटे में मात्र 2 से 3 घंटे ही नींद लेती है.
चिकित्सकों भी नही पता आखिर क्या है इसका कारण
मोहनलाल बताते हैं कि शुरुआती दिनों में उन्होंने यह समस्या किसी को नहीं बताई कि वह पूरी रात जागकर बिताते हैं. उन्हें ने तो आंखों में जलन होती और ना ही अन्य दैनिक क्रियाओं पर कोई फर्क पड़ता है. कुछ दिनों बाद उन्होंने अपनी इस समस्या से घर के लोगों को अवगत कराया, तो घर वालों ने पहले झाड़-फूंक कराया. इसके बावजूद भी जब उन्हें कोई आराम नहीं मिला, तो परिजनों ने डॉक्टर को दिखाना मुनासिब समझा.