रीवा: जागरूकता के लिए भारत भ्रमण पर निकला युवक - रीवा
भारत भ्रमण पर निकले दिल्ली के रहने वाले अंश टी कर आज रीवा पहुंचे. उन्होनें चाइल्ड राइड प्रोटेक्शन,रोड सेफ्टी ,महिला सशक्तिकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया.
रीवा। 2 अक्टूबर 2018 को दिल्ली से भारत भ्रमण पर निकले अंश टी ने सात यूनियन टेरेट्रीज और 29 राज्यों का सफर ख़त्म कर आज रीवा पहुंचे. उन्होने बताया कि उनका उद्देश्य चाइल्ड राइट प्रोटेक्शन, महिला सशक्तिकरण सहित रोड सेफ्टी और अन्य मुद्दे पर लोगों को जागरूग करना है. साथ ही उन्होनें युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी को अपने पैसन को सोशल एक्टिविटी से जोड़ कर काम करना चाहिए. इससे हमारे सामज में एक बदलाव आएगा. अंश टी द मिस्ट्रिक राइडर एन्ड फ्लाईस्क्वॉयड इंडिया क्लब के सदस्य है.