रीवा।कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान शहर में कार्यरत सफाईकर्मियों का शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और अपने शब्दों में इन कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा की.
लोगों ने सफाईकर्मियों पर बरसाए फूल, काम को किया सलाम - लॉकडाउन के दौरान
कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच रीवा नगर क्षेत्र में कार्य कर रहे सफाईकर्मियों का शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और इनके कार्यों के लिए प्रशंसा भी की.
शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगे सफाईकर्मियों का नगरपालिक निगम के कई वार्डों में लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. पूरे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग छिड़ी है. देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है. ऐसे हालातों में इन कोरोना योद्धाओं की जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम है. जब सभी लोग अपने घरों में चैन की नींद ले रहे होते हैं, तब ये सफाईकर्मी सुबह पूरे शहर में साफ-सफाई का काम करने लगते हैं. मुख्य सड़कों के साथ गली-मोहल्लों की सफाई, नालों की सफाई और कचरे का निष्पादन कर कीटनाशकों का छिड़काव करते हुए जगह-जगह सैनिटाइज करने का काम इन कोरोना योद्धाओं द्वारा किया जा रहा है.