रीवा। अज्ञात कारणों के चलते एक किशोरी ने सुसाइड कर लिया. फांसी के फंदे पर लटकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र का है, जहां एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलती मिली. सुबह परिजनों को घटना की जानकारी लगी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने किशोरी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे, जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फांसी के फंदे पर लटकी मिली चार महीने पहले लापता हुई किशोरी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. युवती को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पढ़िए पूरी खबर....
किशोरी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब पोस्मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. सभी पहलुओं की जांच के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा. इस मामले में जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
मनगवां थाना क्षेत्र में रहने वाली ये किशोरी चार महीने पहले अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने इसकी सूचना मनगवां थाने में भी दी थी. परिजनों ने बताया था कि किशोरी को रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में रहने वाला एक शख्स विजय बंसल अपने साथ ले गया है. जिसके बाद चार महीने बाद किशोरी संदिग्ध परिस्थिति में आरोपी विजय बंसल के घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली.