रीवा।शहर में स्थित ज्ञानोदय छात्रावास के छात्र गुणवत्ताविहीन भोजन मिलने की शिकायत लेकर रात में कलेक्ट्रेट पहुंच गए. हालांकि बहुत देर तक इंतजार करने के बाद भी अधिकारी नहीं मिले. छात्रों का कहना है कि छात्रावास में दूषित और घटिया किस्म का खाना परोसा जाता है, जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैलती हैं. वहीं वह सही से खाना नहीं खा पाते.
गुणवत्ताविहीन खाना मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, अधिकारियों से की शिकायत - भोजन
रीवा के ज्ञानोदय छात्रावास के छात्र गुणवत्ताविहीन भोजन मिलने से परेशान हैं. रविवार की रात भी छात्रों को ऐसा ही खराब भोजन वितरित किया गया, जिससे नाराज होकर काफी छात्र कलेक्ट्रेट पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार छात्रावास में मिन्यू निर्धारित किया गया है, लेकिन छात्रों को उसके हिसाब से भोजन नसीब नहीं हो पाता है. दाल के नाम पर सिर्फ पानी रहता है. वहीं भोजन को अच्छी तरह पकाया भी नहीं जाता है और उसे छात्रों के सामने परोस दिया जाता है. रविवार की रात भी छात्रों को ऐसा ही खराब भोजन वितरित किया गया, जिससे नाराज होकर काफी छात्र कलेक्ट्रेट पहुंच गए. छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक पर घटिया भोजन वितरित करवाने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत वे कई बार अधीक्षक सहित अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन समस्याओं का निदान नहीं हो पाया है. छात्रों ने कहा है कि कल वे कलेक्टर से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे.
कलेक्ट्रेट में छात्रों का आरोप था कि जब वे घटिया भोजन की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आ रहे थे तो उनको छात्रावास में रोकने का प्रयास किया गया. काफी संख्या में छात्रों को वहां रोक लिया गया और उनको आने नहीं दिया गया. घटिया भोजन वितरण की शिकायत करने से रोका जा रहा था. यही कारण है कि अधिकांश छात्र वहां नहीं आ पाए थे.