रीवा।शहर से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थिति लक्ष्मणपुर शासकीय स्कूल के हालात इन दिनों बद से बदतर देखे जा रहे हैं. यहां के छात्र जर्जर भवन के साथ ही कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अमला सर्व शिक्षा अभियान की गुणवत्ता ठीक होने की बात करने में लगा हुआ है.
एक ओर जहां शासन प्रशासन स्तर पर स्कूल चले अभियान की तेजी को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं इस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी बनी हुई है. मूलभूत सुविधाओं के मोहताज इस विद्यालय के छात्रों का कहना है कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की सुविधाएं उन्हे नहीं मिल पा रही हैं. जिससे उन्हें पढ़ने में कठिनाई होती है.